Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंड

राजधानी की सड़कों पर चेन स्नैचरों का आतंक, गले के जेवर लूट लुटेरे रफूचक्कर, हाथ मलती रह गई पुलिस

देहरादून- राजधानी देहरादून की सड़कों पर चेन स्नैचरों ने करीब चार घंटे तक खुली लूट मचाकर छह महिलाओं को निशाना बना डाला। इन छह महिलाओं में से एक महिला अपने जेवर बचाने में कामयाब हो गई मगर पांच महिलाओं के गले में पहने जेवर लूट लिये गये। बेखौफ बदमाश सुबह से लेकर दोपहर तक डोईवाला से सेलाकुई तक आतंक मचाते रहे और पुलिस देखती रह गई। बाद में पुलिस ने शहर में जगह-जगह नाकाबंदी की मगर चेन स्नैचर हाथ नहीं आये। पुलिस अभी भी चैन स्नैचरों की तलाश में जुटी हुई है। पहली घटना सुबह साढ़े नौ बजे शहर के पूर्वी छोर डोईवाला थाना क्षेत्र के हर्रावाला में हुई। दूसरी घटना रायपुर के आईटी पार्क इलाके में, तीसरी कैंट के कौलागढ़ में, चौथी पटेलनगर के पित्थूवाला में, पांचवीं प्रेमनगर के ठाकुरपुर और अंत में छठी घटना को बदमाशों ने दोपहर डेढ़ बजे शहर के पश्चिमी छोर सेलाकुई बाजार में अंजाम दिया। इस दौरान कई जगह पुलिस की ओर से नाकेबंदी भी की गई लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे। शहर के पूर्वी से पश्चिमी छोर तक लुटेरों ने दुकान पर बैठी और पैदल चल रहीं महिलाओं को खुलकर निशाना बनाया।
पहली वारदात, समय-सुबह 9.30, स्थान-मियांवाला
हर्रावाला चौकी क्षेत्र के मियांवाला स्थित गीतापुर में पूनम चौबे अपने घर के पास सड़क पर खड़ी थीं। इसी दौरान काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से दो युवक आए और उनके गले से चेन लूटकर भाग गए। महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला।
दूसरी वारदात, समय- 11.20, स्थान- आईटी पार्क
दो घंटे बाद फिर से कंट्रोल रूम की घंटी बजी तो पुलिस के होश उड़ गए। बदमाशों ने आईटी पार्क क्षेत्र में ऋषिकेश से आई महिला के गले से चेन लूट ली। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से हुलिया पता किया। मालूम हुआ कि यहां भी काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल सवार दोनों बदमाशों ने ही घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता सरोजनी निवासी सब्जी मंडी, ऋषिकेश यहां किसी काम से आई थीं।
तीसरी वारदात, समय-11.40, स्थान-कौलागढ़
अभी पुलिस नाकेबंदी के लिए मैसेज फ्लैश ही कर पाई थी कि फिर से हड़कंप मच गया। पता चला कि बदमाशों ने कैंट थाना क्षेत्र के कौलागढ़ इलाके में महिला दर्जी को निशाना बना लिया। इसमें और रायपुर क्षेत्र में हुई घटना में महज 20 मिनट का अंतर था। यहां बदमाश बाइक से उतरे और दुकान पर बैठीं रीना कन्नौजिया को पर्दे दिखाने की बात कही। वह जैसे ही काउंटर की ओर आईं तो बदमाशों ने चेन झपट ली। कैंट पुलिस ने भी चारों ओर नाकेबंदी का दावा करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू की।
चौथी वारदात, समय- 12.34, स्थान-पित्थूवाला
तीन घटनाओं के बाद पुलिस कुछ राहत की सांस ले रही थी। तीनों थाना क्षेत्र की पुलिस चेकिंग कर ही रही थी कि 1.30 बजे फिर से पुलिस कंट्रोल रूम को चेन लूट की सूचना मिल गई। यह सूचना पटेलनगर थाना क्षेत्र के पित्थूवाला से थी। यहां एक दुकान पर महिला बैठी थी। बदमाशों ने दुकान से कुछ खरीदने की बात कही। जैसे ही महिला सामने आई तो बदमाशों ने उसके गले से चेन झपट ली। पटेलनगर पुलिस भी हरकत में आई और शिमला बाईपास इलाके में चेकिंग बढ़ा दी।
पांचवीं वारदात, समय-1.10, स्थान-ठाकुरपुर
प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित ठाकुरपुर गांव में राधा देवी रोज की तरह अपनी दुकान पर मौजूद थीं। दुकान के बाहर एक काले रंग की पल्सर आकर रुकी। एक बदमाश मोटरसाइकिल से उतरा और खाने के लिए पेस्ट्री मांगी। राधा देवी जैसे ही पेस्ट्री लेकर काउंटर पर आईं तो एक बदमाश ने चेन छीनने के लिए गले पर हाथ मारा लेकिन वह सतर्क हो गईं और जैसे-तैसे अपनी चेन बचा ली। पुलिस हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू किए गए।
छठी वारदात, समय-1.30, स्थान-सेलाकुई
प्रेमनगर क्षेत्र में घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने सरेबाजार सेलाकुई में एक महिला को निशाना बनाया। बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षिका से चेन लूट ली। कुसुम थापा (54) निगम रोड सेलाकुई स्थित एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं। बृहस्पतिवार दोपहर छुट्टी होने के बाद वह पैदल घर लौट रही थीं। दोपहर करीब 1.30 बजे मुख्य बाजार में पीएनबी के निकट दो बाइक सवार युवक उनके पास पहुंचे। एक बाइक पर ही बैठा रहा, दूसरे ने नीचे उतर कर अचानक झपट्टा मारकर शिक्षिका के गले से चेन लूट ली। इससे पहले की शिक्षिका कुछ समझ पातीं, बदमाश फरार हो गए। थानाध्यक्ष सेलाकुई मनमोहन नेगी ने बताया कि बाइक सवार एक युवक ने हेलमेट लगाया हुआ था जबकि दूसरा मास्क पहने हुआ था।

जैसी ही घटनाओं की जानकारी मिली, पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी कर दी थी, लेकिन वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश इलाके से भली भांति वाकिफ लग रहे हैं। उन्होंने चेन लूट की जिस भी घटना को अंजाम दिया वह लिंक रोड के आस-पास रही, ऐसे में पुलिस नाकेबंदी से बचने में कामयाब रहे। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा– जन्मेजय खंडूरी, एसएसपी, देहरादून।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *