Friday, July 18, 2025
उत्तराखंड

पुरोला में हिन्दू महापंचायत को लेकर तनाव बरकरार, प्रशासन ने महापंचायत में शिरकत करने वालों को घरों में किया नजरबंद

उत्तराखंड के पुरोला में आज होने वाली हिंदू संगठनों की महापंचायत अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। लेकिन तनाव कम नहीं हुआ है, हिंदू संगठनों का कहना है कि अगली तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा। प्रशासन द्वारा उत्तरकाशी जिले में धारा 144 लागू की गई है जिसका अब विरोध शुरू हो गया है। व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन ने मिलकर समूची यमुना घाटी में धारा 144 के विरोध में बंद का ऐलान किया है। जिसका असर पूरी घाटी में देखा जा रहा है। इन संगठनों का कहना है कि सरकार धारा 144 लगाकर स्थानीय लोगों को घरों में कैद करना चाहती है। घाटी के तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
इधर पुरोला महापंचायत में अहम भूमिका निभा रहे देवभूमि रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती को एक अज्ञात व्यक्ति का धमकी भरा पत्र मिला है, इस पत्र में स्वामी दर्शन भारती का सिर कलम करने की धमकी दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने स्वामी दर्शन भारती को उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *