टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने ये फैसला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही सीरीज के बीच में लिया है। अश्विन इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, जहां आखिरी बार वह टीम इंडिया के लिए ग्राउंड पर उतरे। उनके संन्यास लेते ही कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
आर अश्विन के करियर की बात करें तो, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए। उनके नाम 37 बार फाइव विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड हैं और 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। अश्विन ने वनडे में 156 विकेट हासिल किए। टी20 में उन्होंने 72 विकेट लिए। सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के मामले में अश्विन ने मुरलीधरन की बराबरी की है। उन्होंने 11 अवॉर्ड जीते हैं। अश्विन का बतौर स्पिनर का बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट- 50.7 रहा है। वहीं, बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 3503 रन बनाए और उन्होंने कुल 6 टेस्ट शतक लगाए।
कभी बॉल से तो कभी बल्ले से आर अश्विन ने कई बार भारत के लिये मैच बनाये, एक स्पीनर के अलावा वो बेहतरीन ऑलराउंटर के तौर पर हमेशा याद किये जाएंगे।