रोहित की कप्तानी में पहली बार टेस्ट खेलने उतरेगी टीम इंडिया
भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। भारतीय टीम पहली बार रोहित शर्मा की अगुआई में टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगी तो वहीं शीर्ष पर काबिज श्रीलंकाई टीम अपने विजय अभियान को जारी रखते हुए आगे बढ़ना चाहेगी। हालांकि दोनों टीमों के रिकॉर्ड देखें तो भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक घरेलू सरजमीं पर 20 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें 12 बार जीत हासिल की है तो वहीं 9 बार मुकाबले ड्रॉ रहे हैं, यानी भारतीय टीम घर में श्रीलंका से एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि आप डीडी फ्री डिश में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।