प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को लेकर शिक्षकों को आंदोलन जारी, परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े शिक्षक
प्रधानाचार्य सीमित विभागीय भर्ती परीक्षा को स्थगित करने के बाद भी शिक्षकों का विरोध और क्रमिक अनशन जारी है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि विभागीय सीमित भर्ती परीक्षा को शासन द्वारा कुछ शर्तों के साथ स्थगित किया गया है ये हैरानी की बात है, शिक्षक संघ पूर्व की भांति वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति किए जाने की मांग कर रहा है, और इसके लिये लगातार आंदोलन जारी रहेगा। जब तक सरकार लिखित रूप में शिक्षकों की मांग नहीं मान लेती तब तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा।
सरकार भर्ती परीक्षा को स्थगित करने की बात कर रही है जबकि शिक्षक इस परीक्षा को निरस्त चाहते हैं।