मेरठ में तांत्रिक नईम बाबा पुलिस मुठभेड़ में ढेर, पति-पत्नी और तीन बच्चों की बेरहमी से की थी हत्या
मेरठ में सौतेले भाई और उसके परिवार की वीभत्स तरीके से हत्याएं करने वाले तांत्रिक नईम बाबा को पुलिस ने मुठभेड़ में मारा गिराया है. ये मुठभेड़ शनिवार सुबह तड़के 3.45 बजे लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में हुई. नईम ने 9 जनवरी को अपने भाई मोईन, उसकी पत्नी और 3 मासूम बेटियो की हत्या कर दी थी. जिसके बाद वो तीन बेटियों और मां की लाश को बेड के अंदर पैक करके भाग गया था.
पुलिस को आरोपी तांत्रिक नईम बाबा की इस मामले में कई दिनों से तलाश थी. उसे पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गईं थी. इसी बीच मुखबिर से उसके मेरठ के लिसाड़ी गेट के आसपास होने की खबर मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश में फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नईम बाबा ने अपने साथी सलमान के साथ मेरठ के सुहेल गार्डन में अपने सौतेले भाई मोईन और उसके पूरे परिवार की बेरहमी से हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी ने तीनों बेटियों और उनकी मां की लाशें पैक कर बेड के अंदर बंद कर दी थी, जबकि मोईन का शव बाहर ही पड़ा था. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों पैदल ही वहां से भाग गए थे. दोनों की तस्वीरें एक गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गईं थी.
आरोपी नईम पर 50 हजार का ईनाम भी घोषित किया था.