लीची तोड़ने की मिली तालिबानी सजा, युवक को पेड़ से बांध का पीटा, वीडियो बनाकर किया वायरल
हरिद्वार के मंगलौर में एक युवक को पेड़ से लीची तोड़ना भारी पड़ गया।
महज लीची तोड़ने के षक पर बाग मालिकों ने उसकी पेड़ से बांध कर बुरी तरह पिटाई कर डाली।
इतना ही नहीं इस तालिबानी सजा का बकायदा वीडियो बनाया गया ताकि दूसरे लोगों में भय पैदा किया जा सके।
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है लोगों का कहना है कि लीची तोड़ने की इतनी भयानक सजा कैसे दी जा सकती है।
वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आरोपियों को युवक को मारते हुए ओर गालियां देते हुए साफ देखा जा रहा है।
वीडियो के सामने आने के बाद मंगलौर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच षुरू की और जल्द ही तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद मारपीट करने वालों ने माफी भी मांगी।