Thursday, March 20, 2025
राष्ट्रीय

आमने सामने आये स्वाति मालीवाल और यूट्यूबर धु्रव राठी, धु्रव राठी के वीडियो से मचा बवाल

सीएम आवास में आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से हुई मारपीट मामले में यूट्यूबर ध्रुव राठी विवादों में आ गए हैं। दरअसल स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि ध्रुव राठी ने इस मामले में एकतरफा वीडियो बनाया है। जिसके बाद उन्हें रेप और हत्या की धमकियां मिल रही हैं।
मालीवाल ने एक्स पर लिखी पोस्ट में कहा, ’मेरी पार्टी यानी आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मेरे खिलाफ चरित्र हनन, शर्मसार करने और भावनाओं को भड़काने का अभियान चलाया। इसके बाद मुझे बलात्कार और मौत की धमकियां मिल रही हैं। यह तब और बढ़ गया जब यूट्यूबर धु्रव राठी ने मेरे खिलाफ एकतरफा वीडियो पोस्ट किया।
अब इस मामले में ध्रुव राठी की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई हैं। ध्रुव राठी ने सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें चुप रखने की कोशिश की जा रही है लेकिन ऐसा नहीं होगा। इसके बाद उन्होंने बिना नाम लिए स्वाति मालीवाल पर निशाना साधा। ध्रुव राठी ने कहा कि दोषी ही विक्टिम बनने की कोशिश कर रहा है। धु्रव राठी ने कहा कि वो मुझे चुप करना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं होगा। एक ध्रुव राठी को चुप करा दोगे तो 100 नए ध्रुव राठी खड़े हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *