आईएमए की पासिंग आउट परेड के दौरान लेफ्टिनेंट बनकर पहुंचा संदिग्ध….. आईएमए के बाहर लेफ्टिनेंट की वर्दी पहन करने लगा फोटो शूट….
मामले को संदिग्ध जान उत्तराखण्ड एसटीएफ ने लिया हिरासत में..
पूछताछ में जो खुलासा हुआ उसे जानकार आपके होश उड़ जाएंगे….
जी हां देहरादून स्थित आईएमए से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां उत्तराखण्ड एसटीएफ ने एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया है। ये शख्स आईएमए के बाहर सैन्य अधिकारी की वर्दी पहनकर फोटो शूट कर रहा था। ये वाक्या आज ठीक उस वक्त का जब आईएमए के भीतर पासिंग आउट परेड का आयोजन हो रहा था। बाहर सैन्य की अधिकारी की वर्दी में घूम रहे इस शख्स ने सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिये। जिसके बाद उत्तराखण्ड एसटीएफ ने शख्स को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद आर्मी इंटेलिजेंस के साथ एसटीएफ ने इस शख्स से पूछताछ शूरू की। और पूछताछ में इस शख्स ने जो कुछ बयां किया उस खुलासे ने सभी के होश उड़ा दिये। एसटीएफ के मुताबिक हिरासत में लिया गया व्यक्ति गोरखा रजिमेंट का भगोड़ा जवान है जोकि राइफलमैन रैंक का सैनिक था। उसने अपने परिवार और लोगों को खुद के लेफ्टिनेंट बनने की झूठी जानकारी दी थी। इस दावे के साथ वह लंबे समय से फर्जी आईकार्ड के सहारे आईएमए के भीतर भी घुस चुका है। उसने कई लोगों से सेना में भर्ती कराने के नाम परपैसे भी लिए हैं। अपने झूठ को सच साबित करने के लिये वो आज लेफ्टिनेंट की वर्दी पहनकर आईएमए के बाहर पहुंच गया। उसने आईएमए के बाहर कई फोटो लिये ताकि लोगों को इस बात के पुख्ता सबूत दे सके कि वह सेना में अधिकारी है।
हालांकि अभी इस शख्स से एसटीएफ और आर्मी इंटेलिजेंस की पूछताछ जारी है।