रुद्रप्रयाग में दिखा अलकनंदा का उफान, भगवान शिव की मूर्ति डूबने की कगार पर
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। प्रशासन ने पहले ही गंगा के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया था, अब गंगा अपने उफान पर नजर आने लगी है।
ये तस्वीर आज रूद्रप्रयाग से सामने आई है जहां अलकनंदा का उफान लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है। संगम के पास अलकनंदा नदी पूरे उफान पर है और नदी का पानी तट से करीब 15 मीटर दूर मौजूद भगवान शिव की 10 फीट उंची मूर्ति को डूबोने पर आमादा है।
यहां अलकनंदा और भागीरथी नदी का संगम है और यहीं से आगे गंगा नदी बनती है। भागीरथी नदी में अलकनंदा नदी की तुलना में पानी कम है मगर भागीरथी का जल स्तर भी बढ़ रहा।
इधर पहाड़ों में हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है। ऋषिकेश, हरिद्वार में गंगा नदी का जल स्तर बीते दो दिन में 15 से बढ़कर 60 सेमी तक पहुंच गया है।
वहीं यूपी के संभल, ब्रजघाट, कानपुर में भी गंगा के जल स्तर में 15 सेमी की बढ़ोत्तरी हुई है। आने वाले दिनों गंगा का जल स्तर और बढ़ने की संभावना है। लिहाजा मैदानी इलाकों को भी अलर्ट जारी किया गया है।