देहरादून के परिवार का आत्मघाती कदम, पंचकुला में बागेश्वर धाम की कथा सुनने के बाद परिवार के 7 सदस्यों ने खा लिया जहर
देहरादून के रहने वाले मित्तल परिवार ने पंचकुला में आत्मघाती कदम उठाकर जहर खा लिया। इस हादसे में समूचे परिवार की मौत हो गई।
इस सनसनखेज घटना के बद पंचकुला से लेकर देहरादून तक हड़कंप मच गया।
ये घटना बीते रात 11 बजे की है, जब परिवार के सभी सदस्यों को गभीर हालत में अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया।
परिवार पंचकुला में बागेश्वर धाम बाबा की पांच दिवसीय हनुमंत कथा को सुनने आया था।
बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले इन्होंने देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस शुरू किया था। उसमें उनको मोटा घाटा हुआ। फिलहाल इतनी ज्यादा तंगी थी कि खाने के भी लाले पड़े हुए थे। इसी परिस्थिति से परेशान होकर परिवार ने इतना बड़ा कदम उठाया। मरने वालों में प्रवीन मित्तल के पिता देशराज मित्तल के अलावा उसकी, मां, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं।
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।