नदी में देखते ही देखते आया पानी का सैलाब, टापू में फंस गये कई सैलानी
बीते दिन हुई बारिश के चलते देहरादून की सोंग नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गये। इस दौरान सोंग नदी में कई सैलानी घूमने पहुंचे थे। अब एक वीडियो यहां से सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि नदी में पानी आने के दौरान यहां का मंजर कैसा था।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में मानसून से पहले ही बारिश ने आफत मचा दी। देहरादून के मालदेवता के पास बादल फटने से सांग नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे पिकनिक मनाने गए कई लोग फंस गए। बाद में इन सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।