गंगा का अचानक बढ़ा जल स्तर, ऋषिकेश में गंगा में फंसे 100 से ज्यादा श्रद्धालु
उत्तराखंड में बीती रात से लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच गंगा नदी का अचानक जल स्तर बढ़ने से ऋषिकेश में ऋद्धालुओं की जान पर बन आई।
ये तस्वीरें ऋषिकेश से सामने आई हैं, जहां 100 से अधिक श्रद्धालु गंगा नदी के बीचोबीच फंस गये। अचानक जल स्तर बढ़ने लोग घबरा गये। आपको बता दें कि इन दिनों गंगा का जल स्तर कम है ऐसे में गंगा के बीच बने टापुओं पर लोग स्नान के लिये पहुंच गये थे। मगर बारिश के चलते अचानक गंगा का जल स्तर बढ़ गया और लोग टापू पर ही फंस गये।
इसके बाद पुलिस ने लोगों को टापू से सुरक्षित बाहर निकाला।