छात्रों का ऐसा फेयरवेल, खुलेआम फायरिंग, कारों से जानलेवा स्टंट, वीडियो वायरल
हरिद्वार के भेल सेक्टर में फेयरवेल के दौरान छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया है। सड़क पर कारों से स्टंट करने के साथ ही हवाई फायरिंग भी कर डाली। जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लिया और इन 70 छात्रों के पीछे हरिद्वार पुलिस पड़ गई है।
आपको बता दें कि हरिद्वार स्थित भेल क्षेत्र के एक बड़े स्कूल में पड़ने वाले इन छात्रों ने फेयरवेल पार्टी के दौरान ये हुड़दंग मचाया। इन युवकों ने कार से खतरनाक स्टंट किए और सड़क पर हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी।
मानों कुछ घंटों के लिये उन्होंने सड़क को हाईजैक कर डाला।
तीन दिन पहले इन छात्रों ने सिडकुल स्थित एक होटल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया था. पार्टी के बाद ये युवक कारों के काफिले के साथ भेल क्षेत्र की सड़कों पर पहुंचे. वहां उन्होंने कारों से खतरनाक स्टंट किए और खुलेआम हवाई फायरिंग भी की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने 70 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी खोज शुरू कर दी है। आपको बता दें कि राज्य में निकाय चुनाव चल रहे हैं और आचार सहिंता लागू है मगर इन छात्रों ने मिनटों में आचार संहिता की धज्जियां उड़ा डालीं।