सुब्रमण्यम स्वामी का बयान, बोले अभी राहुल गांधी की नागरिकता भी होगी समाप्त
देश के जानेमाने अर्थशास्त्री और बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी वो शख्स हैं जिनकी बदौलत सोनिया गांधी और राहुल गांधी नेशनल हेरल्ड केस में बुरी तरह फंस चुके हैं।
सुब्रमण्यम स्वामी ने ही सोनिया, राहुल और उनके सहयोगियों के खिलाफ इस मामले की शिकायत की थी। शिकायत में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस के ही दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडिस, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे पर घाटे में चल रहे नेशनल हेरल्ड अखबार और इसकी प्रकाशन कंपनी असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की 2000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के जरिए धोखाधड़ी और हेराफेरी के साथ हड़पने का आरोप लगाया था।
लेकिन राहुल गांधी की मुसीबतें यहीं खत्म नहीं होने वाली, नेशनल हेरल्ड केस खोलने वाले सुब्रमण्यम स्वामी का दावा है कि कुछ ही समय में राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता भी जाने वाली है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोर्ट में राहुल गांधी की नागरिकता के संबंध में सुनवाई होनी है, जिस पर केन्द्र सरकार को जवाब देना है।
यानी साफ है गांधी परिवार की मुसीबतें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं, खासकर राहुल गांधी पर नागरिकता को लेकर आने वाले फैसले पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं।