गांव की गलियां बदल गई युद्ध के मैदान में, लाठी-डंडों से लड़ी गई जबर्दस्त लड़ाई
ये तस्वीरें हरिद्वार के इब्राहिमपुर गांव की हैं। जहां गांव वालों के बीच मामूली विवाद के बाद माहौल भयंकर लड़ाई में बदल गया। दो गुट आपस में लाठी-डंडों से ऐसे युद्ध लड़ने लगे मानों बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल की शूटिंग चल रही हो।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे जमकर लाठियां भांची। इस हिंसक झगड़े में कई लोग घायल हुए और कुछ के सिर तक फट गए।
इसके बाद फिल्मी स्टाइल में पुलिस भी पहुंची और दोनों पक्षों के 7 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।
मारपीट करने वाले सभी लोग इब्राहिमपुर गांव के ही रहने वाले हैं, जिनके बीच किसी बात को लेकर पहले बहस हुई फिर युद्ध लड़ा गया।