Saturday, June 14, 2025
उत्तराखंड

गली के कुत्तों ने गुलदार को दौड़ाया, हरिद्वार का वीडियो वायरल

अपनी गली में कुत्ते भी शेर होते हैं, आपने ये कहावत जरूर सुनी होगी। मगर कभी देखा, नहीं देखा तो आज देखिए
कैसे गली के कुत्तों ने जंगल के राजा को दौड़ा दिया। जरा इन तस्वीरों को देखिए, कैसे गलियों में दुत्कारे जाने वाले कुत्तों ने एकजुट होकर गुलदार को धूल चटा दी।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गली में आराम फरमा रहे एक कुत्ते पर पीछे से अचानक गुलदार ने हमला बोल दिया। इससे पहले गुलदार कुत्ते का शिकार कर पाता गली के दूसरे कुत्ते गुलदार पर टूट पड़े।
गलियों में दिन रात भटकने वाले कुत्तों ने समय पर गजब की वफादारी और साहस दिखाया, जिसके चलते गुलदार को वहां से दुम दबाकर भागना पड़ा।
ये वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि वीडियो हरिद्वार क्षेत्र का है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *