मांगकर बीड़ी पीते हैं उत्तराखंड के पूर्व विधायक, बिशन सिंह चुफाल का अजीबोगरीब बयान
उत्तराखंड के पूर्व विधायक क्या इतनी गरीब हैं कि वो बीड़ी भी मांग कर पीते हैं, ये हम नहीं कह रहे बल्कि सत्तारूढ़ दल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता और डीडीहाट से विधायक बिशन सिंह चुफाल बोल रहे हैं,
सवाल था कि सरकार ने पूर्व विधायकों की पेंशन में बढ़ोत्तरी की है, क्या इसकी आवश्यकता है? इसके जवाब में विधायक बिशन सिंह चुफाल ने अजीब उदाहरण दे दिया, बोले पूर्व विधायक इतनी गरीब हैं कि वो बीड़ी भी मांग कर पीते हैं,
विधायक बिशन सिंह चुफाल का ये बयान अब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि सरकार ने पूर्व विधायकों की पेंशन 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 60 हजार रुपये प्रतिमाह कर दी है। इस वक्त राज्य में 103 पूर्व विधायक पेंशन ले रहे हैं। इसके अलावा विधायकों को प्रतिमाह मिलने वाले पेट्रोल-डीजल भत्ते की राशि में भी ढाई हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है।