Thursday, June 12, 2025
उत्तराखंड

केदारनाथ के पैदल मार्ग पर गिर रहे हैं पत्थर, पैदल मार्ग पर कई स्थानों पर लैंडस्लाइड भी हुये

लगातार हो रही बारिष के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग पर खतरा बढ़ रहा है। उपर से पत्थर और मलबा गिरने से पैदल मार्ग कई जगह पर बाधित हुआ है।
हालांकि यहां पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम मुस्तैद है, जगह जगह मलबा हटाने के लिये टीमें लगाई गई हैं।
ये तस्वीर केदारनाथ पैदल मार्ग की है, जहां पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से मार्ग अवरूद्ध हो गया।
जगह-जगह मार्ग बाधित होने के चलते यात्रा को समय-समय पर रोका जा रहा है, रास्ता खुलते ही यात्रियों को रवाना किया जा रहा है।
इस बीच पुलिस ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है, सुरक्षा कारणों के चलते लोगों को सजग रहकर यात्रा करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *