कैबिनेट विस्तार को लेकर हलचल शुरू, कुमाऊं गढ़वाल से कितने मंत्री?
पहाड़ विवाद में घिरे वित्त और संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद सूबे की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बार कैबिनेट में पांच पद रिक्त हो गये हैं। इधर चर्चा इस बाद को लेकर भी हो रही है कि प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद कैबिनेट से दो और मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है।
इस बीच आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा है। बताया जा रहा है कि सीएम धामी की राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ होने वाली बैठक में कैबिनेट विस्तार को लेकर मंथन किया जाएगा। दरअसल सीएम धामी को कल दिल्ली जाना था मगर ऐन वक्त में इस दौरे को स्थगित कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि नये मंत्रीमंडल में गढ़वाल और कुमाउं से दो-दो और हरिद्वार से एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है।
इधर मंत्री मंडल विस्तार की संभावनों के बीच तमाम विधायकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। कुछ विधायक दिल्ली तो कुछ देहरादून में डटे हुये हैं।