Tuesday, December 3, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

STF को मिली बडी कामयाबी,बेरोजगार युवको को आर्मी मे क्लर्क/जीडी पद पर नौकरी के फर्जी नियुक्ति पत्र देकर करेाडो रूपये ठगने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

देहरादून एस0टी0एफ0 को बडी कामायाबी मिली है । जानकारी के मुताबिक नवयुवको को आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला एक गिरोह देहरादून में सक्रिय है इस पर एस0टी0एफ0 एवं आर्मी इन्टेलीजेन्स द्वारा गिरोह के सम्बन्ध में सूचना इकट्ठा की जा रही थी। देहरादून में गिरोह के एक सदस्य की जानकारी मिलने पर जो कि खुद को आर्मी में लेफ्टिनेन्ट पद पर नियुक्त बताता था उसके गैंग के सदस्य उ0प्र0. के मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर तथा दिल्ली आदि स्थानो से ऐसे युवको को निषाना बनाते है जो कि आर्मी में भर्ती होना चाहते है और उन्हे फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी कर पैसे हडप लेते है। एस0टी0एफ0 को सूचना प्राप्त हुई कि गिरोह का एक सदस्य जो की बल्लीवाला चौक के पास मौजूद है जिस पर एस0टी0एफ0 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनाॅक 07.01.2022 को अकॅुर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी अपने 03 और साथियों के साथ मिलकर आर्मी में क्लर्क / जीडी में भर्ती कराने के नाम पर नवयुवको को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगते है। अंकुर के बैंक खातो को चैक करने पर पता चला कि विगत सालो में लगभग 1.5 करोड रूपये को बैंक में लेन देन है। उक्त गिरोह द्वारा अब तक 20 युवको से धोखाधडी की जानकारी प्राप्त हुई है। गैंग के अब तक 3 सदस्यों के नाम सामने आ चुके है। इस गिरोह ने अब तक कितने लोगो को ठगा है इस सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है तथा गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *