उत्तराखंड में महिला अपराध के आंकड़े चौकाने वाले, तीन साल में दर्ज हुए 3 हजार से ज्यादा गंभीर महिला अपराध
महिला अपराध के मामले में उत्तराखंड के आंकड़े बेहद चिंतजनक हैं. पिछले तीन सालों की ही बात करें तो उत्तराखंड में 2583 दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. और कुल 3044 गंभीर महिला अपराध दर्ज हुये हैं।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट द्वारा उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से मांगी सूचना में ये खुलासा हुआ है.
सूचना के मुताबिक 2024 में 822 दुष्कर्म , 164 महिला अपहरण तथा 25 दहेज हत्या और कुल 1011 गंभीर महिला अपराध उत्तराखंड में दर्ज हुये हैंस
2023 में 843 बलात्कार, 77 महिला अपहरण, 47 दहेज हत्या कुल 967 गंभीर महिला अपराध दर्ज हुये हैं।
वर्ष 2022 में 918 दुष्कर्म, 86 महिला अपहरण तथा 62 दहेज हत्या सहित 1066 गंभीर महिला अपराध दर्ज हुये थे।
जिलावार आंकड़ों की बात करें तो पिछले 3 वर्षों में सर्वाधिक गंभीर महिला अपराध हरिद्वार में सामने आए. हरिद्वार जिले में 777 महिला अपराध के मामले दर्ज हुए.दूसरे स्थान पर उधमसिंह नगर जिला है जहाँ 741 महिला अपराध के मामले सामने आए. तीसरे स्थान पर देहरादून जिला है देहरादून जिले में महिला अपराध के 684 मामले दर्ज हुए.
यानी साफ है उत्तराखंड में न केवल महिला अपराधों में बढ़ोतरी हुई है बल्कि राज्य के मैदानों में तो बेटियां बिलकुल सुरक्षित नहीं हैं.