देहरादून के शहर काजी का बयान, मदरसों में रामायण पढ़ाने का विरोध करेंगे
उत्तराखंड के मदरसों में रामायण पढ़ाने के वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स के बयान के बाद मुस्लिम समुदाय में विरोध उठने लगा है। शादाब शम्स के इस बयान की देहरादून के शहर काजी मुफ्ती रईस अहमद कासमी ने निंदा की है। जय भारत टीवी से बात करते हुये मुफ्ती रईस अहमद कासमी ने कहा है कि वो राम की इज्जत करते हैं, सारे मुसलमान करते हैं लेकिन मदरसों में रामायण पढ़ाने का सवाल ही नहीं पैदा होता। मुसलमान अपने धर्म को मानते हैं और हिन्दू अपने, क्या हिन्दुओं, ईसाइयों के स्कूलों में कुरआन पढ़ाई जाएगी। मुफ्ती रईस अहमद कासमी ने कहा कि मदरसों में रामायण पढ़ाने का वो विरोध करते हैं।