उत्तराखंड में खिलाड़ियों को राज्य सरकार का बड़ा तोहफा, अब सरकारी नौकरी में मिलेगा आरक्षण
उत्तराखंड में अब खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में 4 फीसदी का आरक्षण मिलेगा। इसके लिये सरकार जल्द ही विधानसभा में विधेयक लाएगी। बीते दिन हुई कैबिनेट बैठक में ये निर्णय लिया गया है।
आपको बता दें कि राज्य में खेल कोटे को लेकर लंबे समय से मांग उठाई जा रही थी। सूबे में न तो प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी है और न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैडल लाने वालों की। ऐसे में खिलाड़ियों का भविष्य सरकारी नौकरी में आरक्षण न मिलने से अंधेरे में रहता है। लेकिन अब राज्य सरकार ने खिलाड़ियों की इस वर्षों पुरानी मांग को मानते हुये सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का फैसला लिया है। इसके लिये सरकार आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक लेकर आएगी।
यानी आने वाले समय में उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिये सरकारी नौकरी में 4 फीसदी सीटें रिजर्व रहेंगी, जिसमें खिलाड़ी नौकरी पा सकेंगे।