Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंड

जोशीमठ आपदा पीड़ितों की लड़ाई लड़ेंगे राज्य आंदोलनकारी, सरकारों की बताई चूक

जोशीमठ संकट को लेकर आज देहरादून में राज्य आंदोलनकारी मंच ने मंथन का आयोजन किया। जिसमें राज्य आंदोलनकारियों के साथ ही समाज के अलग-अलग संगठनों के बुद्धिजीवी वर्ग ने हिस्सा लिया। इस मंथन में जोशीमठ के प्रभावितों को उचित मुआवजा दिलाने, जोशीमठ के भविष्य और जोशीमठ की वर्तमान हालत के लिये दोषी निर्माण योजनाओं पर चर्चा की गई। आंदोलनकारियों ने एक स्वर में कहा कि कमसेकम इस दिन के लिये नये राज्य की मांग नहीं की गई थी। राज्य में इन 22 सालों में जितनी भी सरकारें आईं किसी ने जोशीमठ और उत्तराखंड के दर्द को नहीं समझा। कहा कि जोशीमठ में दरारे सालों से आ रही हैं और वैज्ञानिक भी समय-समय पर इस बात पर चिंता जाहिर करते रहे हैं बावजूद इसके कमजोर जोशीमठ इलाके में नीचे से सुरेंगे खोदी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *