आरक्षण को लेकर नाराज हुये राज्य आंदोलनकारी, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण की मांग कर रहे राज्य आंदोलनकारियों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। राज्य के वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी क्रांति कुकरेती ने एलान किया है कि अगर सरकार 25 दिसंबर तक क्षैतिज आरक्षण लागू नहीं करती तो इसके बाद राज्य आंदोलनकारी बड़ा आंदोलन करेंगे। आपको बता दें कि सरकार ने इस साल के शुरूआत में आरक्षण की घोषणा की थी। मगर जब विधानसभा में आरक्षण का विधेयक लाया गया तो उसका पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने विरोध किया, और उसमें आंदोलनकारियों के पक्ष में कुछ संशोधन की मांग उठाई। इसके बाद विधेयक को प्रवर समिति को सौंप दिया गया। प्रवर समिति ने भी इस विधेयक पर संशोधन के बाद अपनी मुहर लगा दी है, मगर अभी तक आरक्षण के कानून को अमलीजामा पहनाने के लिये विशेष सत्र नहीं बुलाया गया जबकि सरकार यूसीसी लागू करने के लिये जनवरी अंत में विशेष सत्र आहूत करने की तैयारी में हैं, इस बात से राज्य आंदोलनकारी नाराज हैं। उनका आरोप है कि सरकार यूसीसी पर विशेष सत्र बुला सकती है मगर राज्य आंदोलनकारियों को उनका हक देने के लिये तैयार नहीं है।