प्रदेश मे लगातार महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ते जा रहे है, इन पर तुरंत कार्यवाही हो सके इसको लेकर पौड़ी जिले की एसएसपी स्वेता चौबे गंभीर दिखाई दे रहीं हैं। एसएसपी स्वेता चौबे आज कोटद्वार कोतवाली पहुची जहां उन्होंने महिला हेल्प डेस्क भवन का उद्घाटन किया, जिसके की महिलाओं की तरफ से आने वाली शिकायत पर तुरंत कार्यवाही हो सके, वही एसएसपी स्वेता चौबे ने कहा की पहले से ही थाने मे महिला हेल्प डेस्क काम कर रहा था लेकिन अब अलग से भवन निर्माण किया गया है जो महिलाओं की समस्याओं को सुनेगा और उन पर तुरंत कार्यवाही करेगा।
इससे पहले भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल में दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यशाला चलाया था। जिसमें महिला हेल्प के लिए ट्रेनिंग दी गयी थी। ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनर्स को बताया गया कि किस तरीके से पुलिसकर्मियों को थाने पर आने वाले फरियादियों से किस तरह व्यवहार करना है, किस तरह वार्तालाप करनी है और कैसे फरियादी की शिकायतों को सुनकर निस्तारण कराया जा सके। वहीं एसएसपी स्वेता चौबे द्वारा आज कोटद्वार कोतवाली में भी महिला सुरक्षा के लिए हेल्प डेस्क भवन का उद्घाटन किया गया।
विधानसभा सचिवालय में अब कर्मचारियों की भर्ती में मनमानी नहीं चलेगी। यानी कोई भी मंत्री, विधायक, विधानसभा अध्यक्ष या दूसरे राजनेता, अधिकारी अपने चहेतों...
विधानसभा सचिवालय में अब कर्मचारियों की भर्ती में मनमानी नहीं चलेगी। यानी कोई भी मंत्री, विधायक, विधानसभा अध्यक्ष या दूसरे राजनेता, अधिकारी अपने चहेतों...