स्पाइसजेट के विमानों में लगातार तकनीकी खराबी को देखते हुए नागरिक उड्डयन निदेशालय (डीजीसीए) ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में स्पाइस जेट ने तीन सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब मांगा है। कारण बताओ नोटिस को ट्वीट करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। सुरक्षा व्यवस्था में हुई छोटी सी भूल की भी जांच होगी और उसे ठीक किया जाएगा।
डीजीसीए के अनुसार स्पाइसजेट एयरलाइन सुरक्षित और विश्वसनीय सेवा देने में नाकाम रही है। बता दें कि स्पाइसजेट में बीते 18 दिनों में आठ नए मामले सामने आये हैं। मौसम संबंधी रडार के काम न करने की वजह से विमानों को मंगलवार को कोलकत्ता लौटना पड़ा था। ऐसे में महानिदेशालय ने विमानों में आंतरिक सुरक्षा में हो रही गड़बड़ी को देखते हुए तीन हफ्ते में जवाब मांगा है। वहीं आंतरिक समीक्षा में खुलासा हुआ कि कंपनी आपूर्तिकर्ताओं-वेंडरों को तय समय पर भुगतान नहीं कर रही है। डीजीसीए का कहना है कि तकनीकी खराबी के कारण परेशानियां जनता को उठानी पड़ रही है। कभी विमान खराबी के चलते समय परिवर्तन हो रहा है तो कभी विमान वापिसी कर रहें है। ऐसे में सबसे ज्यादा नुकसान जनता को उठाना पड़ रहा है।