एसपी सिटी सरिता डोभाल ने थाना रायपुर का किया निरीक्षण, ये दिए निर्देश
देहरादून- एसपी सिटी सरिता डोभाल ने थाना रायपुर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाने पर मौजूद सभी अधिकारी एंव कर्मचारियों को अनुशासन में रहकर कार्रवाई करने तथा थाना अभिलेखों का रखरखाव, साफ-सफाई और अभिलेखों में समय से अभिलेखीकरण किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं थाना हाजा पर लम्बित विवेचनाओं एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों को निर्धारित अवधि में जांच कर निस्तारित करने के भी निर्देश दिए गए।
साथ ही थाने पर एक वर्ष से लम्बित विवेचनाओं के सफल निस्तारण और अनावरण व वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के सम्बन्ध में सम्बन्धित विवेचकों से मुकदमों की वर्तमान स्थित ज्ञात कर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के लिए आदेशित किया गया। ड्यूटी व चैकिंग के दौरान आमजन मानस के साथ शालीनता से वार्ता करने तथा पीड़ितों की शत-प्रतिशत सहायता के लिए भी निर्देशित किया गया।