Wednesday, April 24, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्य

जल्द जीपीएस में जीरो जोन होगा पलटन बाजार, यात्रियों और ग्राहकों को जाम से मिलेगी राहत

देहरादून के घंटाघर के पास पल्टन बाजार खरीदारी के लिए बेहद मशहूर है। ऐसे में ग्राहक खरीदारी के लिए वाहन लेकर ही पलटन बाजार में चले जाते है। वहीं अन्य लोग जो यहां के रास्तों से भली-भांति परिचित नहीं होते, वह आइएसबीटी से घंटाघर और राजपुर रोड जाने के लिए कई बार पलटन बाजार का रास्ता  पकड़ लेते हैं। तमाम पर्यटक जानकारी के अभाव में वाहन से पलटन बाजार पहुंच जाते हैं। वजह ये है कि जीपीएस में पलटन बाजार जीरो जोन के रूप में नहीं दिखता है। जिससे खरीदारों और व्यापारियों के साथ पर्यटकों को भी बेहद भीड़-भाड़ और जाम का सामना करना पड़ता है। वहीं इस परेशानी का रास्ता यातायात पुलिस ने निकाल लिया है। अब ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) की मदद से दून पहुंचकर रास्ते तलाशने वाले पर्यटक आइएसबीटी से घंटाघर या राजपुर रोड जाने के लिए पलटन बाजार का रुख नहीं करेंगे और न ही खरीदारी के लिए वाहन लेकर पलटन बाजार में घुसेंगे। क्योंकि, पलटन बाजार अब जीपीएस में भी जीरो जोन के रूप में नजर आने वाला है। जीरो जोन घोषित करने के बाद गूगल मैप भी इस रास्ते को हटा देगा। इस क्षेत्र में भीड़ का दबाव कम करने के लिए की इस तरीका का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए यातायात पुलिस ने जीपीएस की सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी गूगल से संपर्क किया है। अब जल्द ही पल्टन बाजार में केवल ग्राहक नजर आएंगे उनके साथ वाहन लेकर आने की सुविधा भी बंद हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *