बेटों ने अपने ही पिता की ले ली जान, हत्या के बाद नदी किनारे कर रहे थे अंतिम संस्कार
केदारघाटी के ग्राम पंचायत बेडूला के निवासणी में दो बेटों ने पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद शव नदी किनारे ले जाकर जलाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र में हुई इस तरह की पहली घटना से सनसनी है।
वहीं, बेटे ने पिता की हत्या का आरोप स्वीकारते हुए कहा कि होश संभाला तो पिता के हाथ में डंडा ही पाया, जो कभी भी हमारे सिर, पैर और शरीर पर टूट पड़ता था। पिता का दुलार और प्यार क्या होता है, कभी देखा ही नहीं।
बीती बुधवार रात को पिता और पुत्रों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। जिसके बाद मामला इतना बिगड़ गया कि बड़े बेटे ने पिता की हत्या कर दी।
फिलहाल दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
इस घटना से समूची केदारघाटी में सनसनी फैल गई है।