दामाद-सास की जोड़ी ने बदली लोकेशन, रूद्रपुर से भी हुई गायब
अलीगढ़ में हाल ही में एक मां ने अपनी बेटी के होने वाला दूल्हे को ही छीन लिया और दामाद संग घर से रफूचक्कर हो गई. जब पुलिस ने खोजबीन की तो पता चला दोनों उत्तराखंड में छिपे हुए हैं. मगर, जब पुलिस इन्हें लेने पहुंची तो निराशा हाथ लगी. शायद दामाद और सास की जोड़ी ने अपना ठिकाना बदल लिया है.
इस मामले में होने वाला दामाद ने अपने ससुर या बोले तो अपनी प्रेमिका के पति को धमकी भी दे चुका है. उसने ससुर से कहा था कि 20 साल रह लिए ना इसके साथ, अब भूल जाओ इसे. दोबारा फोन मत करना. परेशान ससुर ने पुलिस से मदद मांगी है. उनका कहना है कि हमने तो उसी दिन बीवी से रिश्ता तोड़ दिया था, जब वो अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे संग भाग गई थी. बस हमारे जेवरात और कैश वापस कर जाएं.