Friday, April 19, 2024
राज्यराष्ट्रीयहरिद्वार

SOMWATI AMAWSYA 2022- हरिद्वार के गंगा घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, गंगा में आस्था की लगाई डुबकी

हरिद्वार- सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है। हजारों श्रद्धालुओं ने यहां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई है। स्नान-पूजा अर्चना के साथ ही लोग दान-पुण्य कर रहे हैं। वहीं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है। सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों से रविवार को हरिद्वार पहुंचे थे। सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह और आरपीएफ प्रभारी डीएस चौहान ने डॉग स्क्वाड व बम निरोधक दस्ते के साथ चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन परिसर, आरक्षण कक्ष, यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म पर चेकिंग की गई। इसके साथ ही यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली गई। यात्रियों के बैग खुलवाकर चेक किया गया। जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने मेला क्षेत्र को सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से पांच सुपर, 16 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *