Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंड

नहीं रहे समाज सेवी रणजीत सिंह, 105 वर्ष की आयु में निधन, निर्वाचन आयोग ने किया था सम्मानित

देहरादून- आजीवन समाज सेवा के लिये कार्य करने वाले वयोवृद्ध किसान रणजीत सिंह नहीं रहे। बीती 10 जनवरी को उन्होंने 105 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। रणजीत सिंह डोईवाला के माजरीग्रांट के रहने वाले थे। वो अपने पीछे दो बेटे, तीन बेटियां और नाती-पोतों से भरा खुशहाल परिवार छोड़कर गये हैं। करीब 4 साल पूर्व उनकी पत्नी का भी निधन हो चुका था। शताब्दी वर्ष पूरे होने पर उन्हें निर्वाचन आयोग की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। इस दौरान निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने उनके घर पहुंचकर उन्हें इस बात की जानकारी दी कि वो 100 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं जिसके लिये उन्हें आयोग की ओर से बतौर शताब्दी वोटर के लिये सम्मानित किया जा रहा है।

बता दें कि रणजीत सिंह क्षेत्र में उन्नत किसान के रूप में कार्य करते रहे। बढ़ती उम्र भी उन्हें खेतों में काम करने से नहीं रोक पाई थी। साथ में वो समाज सेवा का दायित्व भी निभा रहे थे। अंतिम समय में वो घर पर जरूर आराम कर रहे थे मगर उनका मन समाज की भलाई में ही लगा रहा है। उन्होंने माजरीग्रांट में मौजूद पुराने गुरूद्वारे के जीर्णोंद्धार की सेवा का काम भी किया था। वो आजीवन क्षेत्र के गरीब, पिछड़े लोगों की भलाई के लिये काम करते रहे। उनके निधन पर डोईवाला क्षेत्र की जनता, तमाम राजनीतिक और गैरराजनीतिक लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *