तो क्या जहर के एंटी डॉट से गई निशा की जान, परिजनों ने लगाये गंभीर आरोप
दून मेडिकल कॉलेज में जौनसार निवासी निशा की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने गलत इंजेक्शन दिया जिसके बाद युवती की मौत हो गई। वहीं इस मामले में जौनसार के युवाओं का आरोप बेहद सनसनीखेज है। युवती के गांव वालों का कहना है कि उसे डूंग हुआ था, निशा को जिस वार्ड में भर्ती कराया गया था उसके बगल में विषाक्त पदार्थ का सेवन करने वाली एक महिला का इलाज चल रहा था, उसे जहर का एंटी डॉट लगना था मगर नर्स ने निशा को ये इंजेक्शन लगा दिया, इसके बाद महज पांच मिनट के भीतर निशा की मौत हो गई। बहरहाल परिजन का आरोप है कि पुलिस इस मामले में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा कायम नहीं कर रही। साथ ही परिजनों को एक करोड़ के मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग रखी गई है।