Tuesday, November 12, 2024
अंतरराष्ट्रीयअल्मोड़ाउत्तर प्रदेशउत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरकोविड 19चमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालबागेश्वरराज्यराष्ट्रीयरुद्रप्रयागहरिद्वार

बर्फ से सफ़ेद हुयी देवभूमि – सर्दी ने पाँव पसारे 

सर्दियों का मज़ा लेना है तो पहाड़ का रुख कर सकते हैं अगर बर्फ़बारी का रोमांच महसूस करना है तो पहाड़ चढ़िये लेकिन सावधान …… मौसम विभाग ने चेताया है कि प्रदेश के कई स्थानों में आज ओले गिर सकते हैं। इसके अलावा कई क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हो सकती है……  2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने का भी अनुमान है। 

आज सुबह से ही देहरादून सहित राज्य के कई जिलों में बादल छाने से ठंडक बढ़ी हुयी है  जिससे तापमान में अच्छी खासी गिरावट भी आ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, पौड़ी और टिहरी में कई जगह बारिश भी हो सकती है। लिहाज़ा राजधानी दून और कई दुसरे इलाकों में सर्दी का सितम भी शुरू हो गया है। 


आपको बता दें कि उत्तराखंड के ज्यादातर  पर्वतीय जिलों में कड़ाके की ठंड का सिलसिला शुरू हो चुका है। रुद्रप्रयाग की बात करें तो  केदारनाथ में तीन फीट बर्फ जमी है। मंगलवार को दोपहर बाद बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। वहीँ ये भी माना जा रहा है कि उत्तराखंड में होने वाले विंटर गेम्स के लिए ये बदला हुआ मौसम और बर्फबारी बेहद फायदेमंद साबित होगी 


क्यूंकि कुछ दिनों बाद ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी औली में प्रस्तावित विंटर गेम्स के लिए काफी रोमांचकारी बन सकेगी।  औली में इस साल फरवरी में सीनियर राष्ट्रीय अल्पाइन स्नो बोर्डिंग और क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप होनी है, ऐसे में माना जा रहा है कि कोरोना संकट से बेहाल हुए कारोबारियों के लिए बर्फबारी के लिहाज से यह सीजन काफी मुनाफेदार साबित हो सकता है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *