केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का काम जारी, घाटियों में दर्जनों ग्लेशियर मौजूद
2 मई से केदारनाथ की यात्रा शुरू होनी है लेकिन इस वक्त पैदल मार्ग की हालत बेहद चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ तक पैदल मार्ग में जगह जगह ग्लेशियर टूटे हुये हैं रास्ते में 4 से 5 फीट उंची बर्फ बछी है।
लोक निर्माण विभाग यहां 70 मजदूरों के साथ लगातार रास्ते से बर्फ हटाने का काम कर रहा है।
सबसे ज्यादा बर्फ रामबाड़ा से लिनचोली के बीच मौजूद है। यहां बर्फ काटकर रास्ता बनाया जा रहा है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से बाबा के दर्शन के लिए धाम तक पहुंच सकें।
इस बार पिछले साल के मुकाबले रास्ते में बर्फ ज्यादा है क्योंकि इस बार
फरवरी और मार्च में भी भारी बर्फबारी हुई है।
फिलहाल बर्फ काटकर जो रास्ता बनाया गया है वो बेहद सकरा है, जिससे गुजरने में यात्रियों को परेशानी हो सकती है। यात्रा शुरू होने से पहले सकरे रास्ते को और चौड़ा किया जाएगा।