तस्करों ने रातो रात उड़ा दिये सौ पेड़, आपस में उलझते रहे वन विभाग और उद्यान विभाग के अधिकारी
रानीपोखरी के शांतिनगर गांव से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां पहले तो तस्करों ने गांव में आम के 100 पेड़ काट डाले और उसके बाद वन विभाग और उद्यान विभाग के आपसी झगड़े के चलते उन्हें बचने का मौका भी मिल गया।
गुजरे दिन करीब रात दो बजे वन विभाग को जब गांव में पेड़ काटने की सूचना मिली तो विभाग का उड़नदस्ता मौके पर पहुंच गया। विभाग की टीम तस्करों को रंगे हाथ पकड़ भी लिया और उन्हें लेकर रेंज कार्यालय भी पहुंच गई। लेकिन इसके बाद तस्करों को ये कहकर छोड़ दिया गया कि मामला उद्यान विभाग के अधिकार क्षेत्र का है। जबकि उद्यान विभाग घटना की जानकारी होने से इंकार करता रहा।
घटना ने तूल पकड़ा तो मामला विभागीय मंत्री तक पहुंच गया। इसे बाद मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि तस्कारों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए।
वन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि उनकी ओर से तत्काल उद्यान विभाग को इस घटना की जानकारी दे दी गई थी। मगर उद्यान विभाग के अधिकारी इस प्रकार की किसी भी सूचना से साफ इन्कार कर रहे हैं।