स्मार्ट मीटर पर भाजपा विधायक का स्मार्ट मूव, 24 घंटे में मारी दी पलटी
उत्तराखंड में स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर इस वक्त भारी विरोध चल रहा है। कांग्रेस खुलकर स्मार्ट मीटर के विरोध में है तो अंदर ही अंदर दर्द भाजपा नेताओं और विधायकों को भी उठ रहा है।
बीते दिन देहरादून की राजपुर रोड विधानसभा से विधायक खजान दास का ये दर्द खुलकर मीडिया के सामने छलक गया। उन्होंने अपनी ही सरकार को घेरते हुये यहां तक कह दिया कि अभी एक साल पहले इलैक्ट्रोनिक मीटर पर पैसा खर्च किया अब स्मार्ट मीटर ले आये, आखिर वो पैसा कहां गया।
भाजपा विधायक का ये बयान ऐसे वक्त में सामने आया जब मुख्यमंत्री से लेकर पूरी सरकार मंत्री, भाजपा विधायक नेता सब स्मार्ट मीटर के बचाव में जुटे थे। लेकिन अपने ही विधायक ने ये सब कहकर सरकार को असहज कर दिया।
इसके बाद भाजपा विधायक खजान दास की चूड़ियां कसी जानी लाजमी थी, और 24 घंटे के भीतर खाजन दास ने स्मार्ट मूव दिखाते हुये अब नया बयान जारी कर दिया है, जिसमें वो स्मार्ट मीटर के मुरीद हो गये हैं।
इधर भाजपा विधायक के इस पलटीमार मूव को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं होने लगी हैं, चर्चा यही हो रही हैं कि इस वक्त मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चा चल रही है, और खजान दास लंबे समय से मंत्री पद की दौड़ के एक प्रबल दावेदार रहे हैं, ऐसे में जैसे ही उन्हें अपनी गलती का एहसास कराया गया, उन्होंने स्मार्ट मीटर के मुद्दे से पल्ला झाड़ दिया। मगर बात निकली है तो दूर तलक जानी तय है।