सिरफिरे पति ने पूरे शहर में लगा दी आग,पत्नी के मायके से ना लौटने से था नाराज
राजधानी देहरादून में एक सिरफिरे ने तांड़व मचा दिया। वो भी सिर्फ इस बात के लिए की पत्नी मायके से नहीं आ रही है। जीहां ये हुआ है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दअरसल पत्नी मायके से नहीं आई तो सिरफिरा पति शहर को आग लगाने के लिए निकल पड़ा। सिगरेट और लाइटर हाथ में लेकर निकले इस युवक ने एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा दो दुकानें भी फूंक डाली। पुलिस को जब घटनाओं का पता चला तो शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। जिसमें इस बात का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर लिया है। हिरासत में आरोपी ने बोला कि उसने देहरादून जला दिया है, उसका अपनी पत्नी से पिछले एक साल से विवाद चल रहा है. उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ मायके मेरठ में रह रही है. वह दो तीन बार उसे लेने भी गया लेकिन वह नहीं लौटी। इसके बाद रात में उसका फोन पर अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ. जिसके बाद उसने शहर में खड़ी दर्जनों गाड़ियों में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी इरफान नशे का बहुत आदि था. जिसके बाद हमेशा उसका पत्नी से विवाद होता रहता था। घटनाक्रम शनिवार रात को शुरू हुआ। जब आईएसबीटी के पास एक टायर मैकेनिक की दुकान और वहां खड़ी दो बाइकों मे आग लग गई थी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आग बुझाई तो थोड़ी देर बाद ही माजरा से आग लगने की खबर आई गई। यहां पर एक बाइक में आग लगी थी। पुलिस ने जरा सांस ही ली ही थी कि क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र में एक ठेली में आग लगने की सूचना आ गई। पुलिस ने लोगों की मदद से आग बुझा दी। अभी पटेलनगर पुलिस मामले की जांच ही कर रही थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र में आग की घटनाओं से हड़कंप मच गया। यहां कुछ लोडर, बाइकों और एक जनरेटर को आग लगाई गई थी। इतनी घटनाएं एक के बाद एक होने से पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। फिल्हाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है