देहरादून में चल रही है बॉर्डर 2 की शूटिंग, सनी देओल का लुक आया सामने
अभिनेता सनी देओल इन दिनों देहरादून के हल्दूवाला में बॉर्डर 2 की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था, जो अब पूरा होने जा रहा है, ऐसे में फैंस यही जानना चाहते हैं कि आखिर बॉर्डर 2 में सनी देओल का लुक क्या होगा।
फिल्म निर्माता सनी के लुक को सीक्रेट रखना चाहते थे मगर बीते दिनों सनी देओल का लुक लीक हो गया। फिल्म की शूटिंग के दौरान उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी ने सनी देओल से मुलाकात की और इस मुलाकात के फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गये।
जिनसे हर किसी को ये पता चल गया कि सनी देओल बॉर्डर टू में कैसे दिखने वाले हैं, कंधे पर लगे अशोक और एक सितारे से पता चलता है कि वो बॉर्डर 2 में मेजर से लेटीनेंट कर्नल बन चुके हैं। इस बीच एक और तस्वीर बॉर्डर 2 के सैट से बाहर आई है, जिसमें सनी देओल कैप पहने नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि लुक लीक होने के बाद फिल्म प्रोडक्शन टीम ने लोगों को लुक को लेकर कन्फ्यूज करने की कोशिश की है, ताकि लोगों में उत्सुकता बनी रहे।