शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत को बड़ा झटका, मानहानि के केस में ठहराये गये दोषी, 15 दिन जेल की सजा
शिवसेना यूबीटी के नेता और सांसद संजय राउत को मानहानि के केस में बड़ा झटका लगा है, उन्हें इस मामले में कोर्ट ने दोषी ठहराया है। इसके बाद संजय रावत को जेल की सजा सुनाई गई है।
हालांकि जेल की ये सजा महज 15 दिन की होगी। कोर्ट ने उन्हें 15 दिनों के लिये जेल भेजने के आदेश दिये हैं। साथ ही उन पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है।
आपको बता दें कि पूर्व बीजेपी सांसद किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया ने 2022 में कोर्ट में संजय राउत के खिलाफ याचिका दायर की थी। जिसमें मेधा सोमैया ने संजय राउत के खिलाफ मानहानि का दावा दायर किया था। आरोप था कि संजय राउत ने उन पर शौचालय घोटाले के आरोप लगाये थे।
इस संबंध में अब संजय राउत अदालत में पेश होंगे और वो जमानत के पात्र हैं क्योंकि उन्हें 15 दिनों की जेल हुई है।