अगर आप तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के फैन हैं तो ये खबर आपको मायूस कर सकती है। खबर है कि तारक मेहता के लीड ऐक्टर शैलेश लोढ़ा करीब 14 साल बाद शो छोड़कर जा रहे हैं उन्होंने शो की शूटिंग बंद कर दी है। टेलिविजन इतिहास में सबसे लंबा चलने वाले शो से जुड़ी यह खबर काफी शॉकिंग है। शो की दया बेन यानी दिशा वकानी के बाद शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने की खबर फैन्स को मायूस करने वाली है। इस शो में शैलेश लोढ़ा जेठालाल यानी दिलीप जोशी के अच्छे दोस्त की भूमिका में हैं। फिल्मी रिपोर्ट्स के मुताबिक शैलेश लोढ़ा ने शो की शूटिंग बंद कर दी है और शो छोड़ने का मन बना लिया है। कहा जा रहा है कि शैलेश पिछले एक महीने से शो पर नहीं लौटे हैं। बताया जा रहा है कि इस शो के चलते शैलेश लोढ़ा अपने लिए अन्य मौके की तलाश नहीं कर पाए हैं यहां तक कि उन्होंने कुछ अच्छे ऑफर भी ठुकरा दिए थे। लेकिन अब वे अच्छे मौकों को हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं। बताया यह भी गया है कि शैलेश मेकर्स से इस बात से भी नाखुश हैं कि वे उनकी डेट्स को सही तरीके से यूज नहीं कर पा रहे। फिलहाल शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इस खबर से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के फैन्स खासे मायूस हो गये हैं।