शहनाज गिल को मिला यूट्यूब का दूसरा बड़ा रिवॉर्ड, गोल्डन प्ले बटन के साथ अपने फैंस का किया शुक्रिया
बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने अपने कामियाबी का एक और मुकाम हासिल कर लिया है। शहनाज़ गिल को जनता बेहद चाहती है इसमें कोई दो राय नहीं है वहीं अब यूट्यूब पर भी अभिनेत्री को जनता का प्यार मिला है और 1 मिलियन सब्सक्राइबर को पार कर नया मुकाम हासिल कर लिया है। शहनाज गिल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम के जरिए तो वह अपने फैंस के साथ जुड़ी ही रहती हैं लेकिन वह यूट्यूब पर भी फैंस को काफी एंटरटेन करती रहती हैं। शहनाज को बहुत कम समय में सिल्वर से गोल्डन बटन मिला है। शहनाज को यूट्यूब ने गोल्डन प्ले बटन के साथ सम्मान किया है वहीं शहनाज आज गर्व के साथ सोशल मीडिया में अपने और गोल्डन प्ले बटन की काफी फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं। इसके साथ ही वह अपने फैंस को भी धन्यावाद भी कर रही हैं। इतना ही नहीं वह अपने प्रशंसकों को याद दिला रही हैं कि उन्हें भी अपने जीवन में जो कुछ भी प्रयास करना है, उसमें अधिक से अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।