Monday, April 28, 2025
उत्तराखंड

देहरादून में धमाके के साथ फटे कई सिलेंडर, सिलेंडर फटने की घटना कैमरे में हुई कैद

देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित भद्रकाली लाइन नंबर 4 में आज दोपहर जबर्दस्त धमाके हुये। यहां मौजूद एक घर में रखे गैस सिलेंडर एक के बाद एक धमाके के साथ फटने लगे। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
लोग यहां जान बचाकर भागते नजर आये। घटना के दौरान का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें लाइव सिलेंडर फटने की घटना रिकार्ड हुई है।
वीडियो देखें-
इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन पर सूचना दी। फायर टीम ने घटना स्थल पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया और घर में बचे दूसरे सिलेंडर सुरक्षित बाहर निकाल लिये। बताया जा रहा है कि जिस घर में आग लगी वहां बड़े सिलेंडर की मदद से छोटे सिलेंडर भरने का काम चल रहा था। इस आगजनी में एक व्यक्ति के झुलसने की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *