बाजपुर में अपराधियों की धमकियों का सिलसिला जारी, सुखदेव नामधारी के खिलाफ कई लोगों ने पुलिस को दी शिकायत
जय भारत टीवी ने तीन दिन पहले बाजपुर में सुखदेव नामधारी द्वारा आलू के काम को लेकर धमकी दिये जाने का मामला उजागर किया था। जिसमें एक ऑडियो सामने आया था फोन करने वाले ने खुद का नाम सुखदेव नामधारी बताया और जोत सिंह नाम के शख्स को गोलियां चलाने और कत्ल शुरू होने जैसे धमकी दे डाली।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद हर कोई सन्न रहा गया।
इस खबर के सामने आने के बाद अब कई और लोग सुखदेव नामधारी की ओर से धमकी की शिकायत लेकर बाजपुर कोतवाली पहुंचे हैं।
जिसमें से एक शिकायत बाजपुर निवासी कुलदीप सिंह की है। जिन्होंने सुखदेव नामधारी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कुलदीप सिंह का कहना है कि 11 मार्च को सुखदेव नामधारी के आदमी ने उन्हें फोन किया और धमकी दी। इतना ही नहीं उसने कई लोगों को कुलदीप सिंह के ऑफिस भेजा और रंगदारी की मांग की और सारा काम सुखदेव नामधारी को सौंपने की बात कही।
इस दौरान दफ्तर के वीडियो भी पीड़ित ने जारी किये हैं।
बाजपुर कोतवाली में सुखदेव नामधारी की धमकी का एक और पुराना मामला भी सामने आया है। जिसमें गुरभेज सिंह नाम के व्यक्ति ने सितंबर 2024 में इसी तरह की धमकी को लेकर सुखदेव नामधारी के खिलाफ बाजपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज की थी।
मगर इन मामलों पर पुलिस पर्दा डालती आई है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस नामधारी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रही।
इसके बाद तमाम पीड़ितों ने सीएम हेल्प लाइन में जाकर गुहार लगाई। मगर लगातार शिकायत बावजूद सीएम की ओर से भी इन्हें न्याय नहीं मिल पाया है।
मामला सीएम हेल्प लाइन तक पहुंच गया मगर कार्यवाई नहीं हो पाई, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उधम सिंह नगर में अपराधियों की हौसले कितने बुलंद चल रहे हैं।