उत्तराखंड में नहीं थम रहा पुलों के गिरने का सिलसिला, थराली के घटगाड़ में फिर गिरा निर्माणाधीन पुल
उत्तराखंड के थराली में घटगाड़ में बन रहा लोक निर्माण विभाग का एक और पुल धरासाही हो गया है।
इस पुल की लंबाई लगभग 60 मीटर थी। करीब दो करोड़ 80 लाख में बन रहा ये पुल अचानक गिर गया।
बताया जा रहा है कि श्रमिकों की लापरवाही के कारण पुल पर लगे सपोर्ट और बर्थ को अचानक हटाने से ये हादसा हुआ। मगर सच्चाई क्या है उससे पर्दा हटना अभी बाकी है।
ये पहले मामला नहीं है जब उत्तराखंड में पुल धराषाई हुआ हो। इससे पहले 2020 में चीन सीमा से लगे मुनस्यारी के पास ट्रक समेत एक पुल नदी में समा गया था। इसके बाद बीते साल 2024 में भी रूद्रप्रयाग बदरीनाथ के बीच 76 करोड़ की लागत से बना रहा सिग्नेचर ब्रिज धड़ाम हो गया था।