गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सनसनीखेज वीडियो आया सामने, कथित कॉल सेंटर फाफिया कुणाल छाबड़ा से मांगी 5 करोड़ की फिरौती
ग्रेटर कैलाश में हुए सनसनीखेज नादिर शाह मर्डर में कारोबारी कुणाल छाबड़ा का नाम सुर्खियों में है। दावा है कि छाबड़ा से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी। नादिर के बीच में आने से बिश्नोई को रकम नहीं मिली। इसलिए नादिर का मर्डर हुआ।
अब इस मामले में एक और सनसनीखेज वीडियो सामने आया है, ये वीडियो मई 2023 का है जिसमें लॉरेंस बिश्नोई, कुणाल छाबड़ा से फिरौती मांग रहा है।
फिरौती की रकम नहीं मिलने के बाद ही बताया जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने नादिर शाह का मर्डर किया, क्योंकि नादिर शाह कुणाल छाबड़ा का दोस्त था।
सुनिए कैसे लॉरेंस बिश्नाई ने वीडियो कॉल कर कुणाल छाबड़ा से फिरौती की डिमांड की थी-
पहली कॉल-
कुणाल- गाड़ी साइड लगा लूं…
लॉरेंस बिश्नोई- हां, जहां मर्जी वहां लगा ले, अब कोई दिक्कत नहीं तू बात कर।
कुणाल- अब आदेश करो, अब पहचान लिया है।
लॉरेंस- भाई चमत्कार देखना है कि हमें देखना है।
कुणाल- नहीं, नहीं हमें चमत्कार क्यों देखना है, हमने शक्ल देख ली हमारे लिये चमत्कार हो गया।
लॉरेंस- तो भाई देख ले, तेरे को बोला था पैसों के लिये।
कुणाल- दो थोड़ा टाइम मैं कर देता हूं, आप कब फोन करोगे मैं दुबई आया हूं।
लॉरेंस- मैं तो अभी कर ही रहा हूं फोन।
कुणाल- अगले महीने की 5 तारीख को इंडिया आ जाउंगा।
लॉरेंस- इतना टाइम नहीं है हमारे पास..
कुणाल- अच्छा जी.
दूसरी कॉल-
लॉरेंस- भाई अब मानेगा फिर
कुणाल- नहीं देख लिया भाई को मान गया।
लॉरेंस- चल सही है, हम दोबारा बात नहीं करते, तेरे को प्रोटेक्शन देंगे, तुझे कोई दिक्कत नहीं होगी। जो तेरा दुश्मन वो मेरा दुश्मन है। दिक्कत आगे नहीं बढ़ानी, ठीक है। हमारा जो काम है, हम कर रहे हैं, तुम्हारा है तुम कर रहे हो।
कुणाल- हां ठीक है
लॉरेंस- तो 4-5 करोड़ की जो बच्चों की बात हुई थी।
कुणाल- नहीं, 4-5 नहीं, 1 करोड़ ही लगाया था।
लॉरेंस- मैं गलत कह रहा हूं, बच्चे तो बच्चे होते हैं न।
कुणाल- बिलकुल होते हैं,
लॉरेंस- गलत बोर रहा हूं ये चीज, मुझे नहीं बोलना चाहिए, लेकिन ये तो करना पड़ेगा न।
कुणाल- जी सही है लाइफ में कुछ काम है तो सब को लेकर आगे चलना पड़ेगा।
लॉरेंस- मैं नहीं चाहता कोई बात आगे बढ़े, सब कुछ प्यार से हो जाए वहीं ठीक है, तू ये लगा ले तू कितनी बार टॉयलेट जाता है हमें ये तक पता है।
तीसरी कॉल-
लॉरेंस- तेरे चक्कर में मेरे लड़के पकड़े गये हैं आज 10, अब बेटा तूने दुश्मनी ले ली मेरे साथ।
कुणाल- मेरे चक्कर में क्यों पाजी मैंने क्या किया?
लॉरेंस- तेरे चक्कर में पकड़े गये हैं लड़के, तूने पैसे देकर जो करा वो देखियो अब।
कुणाल- किसको पैसे दिये पाजी मैंने किसी को पैसे नहीं दिये।
लॉरेंस- पुलिस वालों को पैसे दिये न?
कुणाल- मैंने किसी पुलिस वाले को पैसे नहीं दिये, मुझे फोन आया था। मुझसे पूछा गया कि… पंजाब से किसी आपके एसटीएफ के बंदे ने फोन किया है, उन्होंने पूछा कि मुझे फोन आया कि तुम शिकायत क्यों नहीं कर रहे,
लॉरेंस- कौन था?
कुणाल- अब ये मुझे कैसे पता आप कहो तो नंबर भी दे देता हूं।
लॉरेंस- हमें क्या चाहिए नंबर, अब तो तेरी टिकट कटेगी बेटा, देख ले आज की न्यूज हमारे पकड़े गये 10 लड़के। जो तू घूमता है, ना फरारी वरारी कौन सी गड्डी है, अभी दो दिन मिला नहीं, कोई दिक्कत नहीं है फिर मिल जाएगा, हमें तो थोड़ा टाइम चाहिए। एक मिनट भी नहीं चाहिए, ठीक है, अपना ध्यान रखियो बेटा। तेरे चक्कर में बहुत नुकसान हुआ है। अब तेरा अपना ही करेंगे।
फिरौती, धमकी का ये वीडियो भलेही अब सामने आया है लेकिन मामला एक साल पुराना है। इस वीडियो से एक बात तो साफ होती है कि लॉरेंस कहीं भी रहे उसे मोबाइल यूज करने से कोई नहीं रोक पाया है। ये वीडियो इस बात की पुष्टि करता है कि कैसे लॉरेंस बिसनोई जेल के भीतर से अपना आतंक बनाये हुये है।
इधर बात कुणाल छाबड़ा की करें तो उस पर कथित तौर पर कॉल सेंटर माफिया का ठप्पा लगा है, एफबीआई भी उसके पीछे है, दिल्ली पुलिस ने भी कई मामले कुणाल छाबड़ा के खिलाफ दर्ज किये हैं, बताया जाता है कि कुणाल छाबड़ा इस वक्त दुबई या थाईलेंड में मौजूद है।