टाइम्स पावर ब्रांड्स-2024 अवार्ड से सम्मानित हुये सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ. मनोज गुप्ता, राज्यपाल ने किया सम्मानित
देहरादून आरजी हॉस्पिटल के सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ.मनोज गुप्ता और डॉ.अक्षता सतकट्टी को टाइम्स पावर ब्रांड्स-2024 अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
बीते दिन देहरादून के एक निजी पांच सितारा होटल में आयोजित अवार्ड समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह ने उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस दौरान ’टाइम्स पावर ब्रांड्स-2024’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर रहे राज्यपाल ने विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट लोगों को भी सम्मानित किया। राज्यपाल ने सभी विजेताओं को बधाई देते उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
आपको बता दें कि डॉ.मनोज गुप्ता देहरादून के जानेमाने सीनियर यूरोलॉजिस्ट हैं, जो इन दिनों हाल ही में शुरू हुये आरजी स्टोन हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
आरजी हॉस्पिटल एफडीए-स्वीकृत तकनीकों, विशेषज्ञों की टीम और विश्वस्तर पर मान्यता प्राप्त प्रोटोकॉल से सुसज्जित है। यह हॉस्पिटल उत्तराखंड में शॉर्ट-स्टे स्मार्ट सर्जरी सहित आरजी की हॉलमार्क सेवाएं प्रदान करता है, जिससे रोगियों के लिए हॉस्पिटल में कम से कम समय तक रुकना और तेज़ी से ठीक होना सुनिश्चित होता है।