सीनियर आईपीएस केवल खुराना का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन हो गया है. वो लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। बीती रात दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली. केवल खुराना के निधन की खबर से प्रदेश के पुलिस महकमे में शोक की लहर है.
आपको बता दें कि केवल खुराना मूल रूप से यूपी के बदायूं के रहने वाले थे। वो उत्तराखण्ड में आईजी के पद पर सेवाएं दे रहे थे।
2005 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे केवल खुराना ने राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपना योगदान दिया। उन्हें बेहद अनुशासित, कर्तव्यनिष्ट और उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता के लिए जाना जाता था।
केवल खुराना को देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था के सुधारीकरण के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने देहरादून में एसएसपी के तौर पर जिम्मेदारी संभालते हुए देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने का अथक प्रयास किया था।
उनके निधन के समाचार से न केवल उत्तराखंड बल्कि यूपी के बदायूं में शोक की लहर है। आज शाम 4 बजे हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।